रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सब इंस्पेक्टर रेड्डी के बलिदान को किया नमन
रायपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा में सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन की माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी के बलिदान को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल जवान रामू के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। रामू को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद बलिदान हो गया है। इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जगरगुंडा के बेदरे इलाके में हमला किया है। जिस वक्त नक्सलियों ने हमला किया उस समय सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।