मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त


रायपुर, 12 सितंबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हीराकुंड डैम से आवश्यक मात्रा में पानी छोड़ने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है की प्रतिवर्ष भारी बारिश की वजह से हीराकुंड डैम के डुबान क्षेत्र में आने के कारण छत्तीसगढ़ के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों को बाढ़ की विपदा झेलनी पड़ती थी।

गुरुवार सुबह सोशल मीडिया ट्वीटर पर अपने सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की आशंका है।इसके मद्देनजर मेरे आग्रह पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दोनों प्रदेशों के हितों को ध्यान में रखते हुए हीराकुंड डैम से आवश्यक मात्रा में पानी छोड़ने का आदेश दे कर दो दर्जन से ज्यादा गांवों को जन-धन की हानि से बचाया है।

मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story