मुख्यमंत्री साय ने फरहदा में 19 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री साय ने फरहदा में 19 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री साय ने फरहदा में 19 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास


रायपुर, 14 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को मुंगेली जिले के ग्राम फरहदा में भक्तमाता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

फरहदा में साहू समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा। सतनामी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 06 लाख रुपये देने की घोषणा। आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 06 लाख देने की घोषणा की है। फरहदा के हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा उन्नयन। दो सड़कों के उन्नयन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में 32.67 करोड़ से अधिक लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह, मोतीलाल साहू और सुशांत शुक्ला सहित पूर्व सांसद लखन लाल साहू भी उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री के फरहदा हेलीपेड पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story