मुख्यमंत्री साय ने उच्चस्तरीय बैठक कर नक्सल अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश
रायपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नक्सल घटनाएं तेज हो गई हैं। रविवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक एसआई शहीद हो गया। इससे पहले भी आईईडी ब्लाॅस्ट में एक जवान शहीद हो गया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे गंभीरता से लिया है।
राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद इस मामले पर चर्चा करने के लिए सीएस, डीजीपी और खुफिया चीफ को सीएम हाउस बुलाया। वहां उच्चस्तरीय बैठक हुई।
बैठक में मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजीपी स्वयं मॉनिटरिंग करें, इसके लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश जारी किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक। विकास से जीतेंगे लोगो का विश्वास। केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का ख़ात्मा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।