रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने हाथ में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर की सफाई की
रायपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राजधानी तेलीबांधा स्थित श्री राम मंदिर में रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, शिक्षा मंत्री बृजमाेहन अग्रवाल व अन्य भाजपा के नेताओं ने श्री राम मंदिर पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने हाथ में झाड़ू लेकर स्वयं परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ चल रहा है। इसी के साथ राजधानी रायपुर की सभी मंदिरों में सफाई अभियान जारी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से 22 जनवरी को मंदिरों में दीपक जलाने व अपने घर को सजाने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।