रायपुर : सीएम भूपेश ने मुंबई आतंकी हमले के 15वीं बरसी पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर : सीएम भूपेश ने मुंबई आतंकी हमले के 15वीं बरसी पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : सीएम भूपेश ने मुंबई आतंकी हमले के 15वीं बरसी पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि


रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश ने रविवार को मुंबई में हुए आतंकी हमले के 15वीं बरसी पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत नागरिकों व बलिदानी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन किया।

उल्लेखनीय है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले की रविवार को 15वीं बरसी है। 26 नवंबर 2008, यह वही तारीख है, जब देश की आर्थिक राजधानी आतंकियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप गई थी। इस दर्दनाक घटना के भले ही आज 15 साल हो गए हैं, लेकिन इसके जख्म अभी भी भरे नहीं हैं। आज भी लोग इस घटना को याद कर सहम जाते हैं। वो ऐसी काली रात थी, जब कभी न सोने वाले शहर (मुंबई) की नींद उड़ गई थी। इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

वहीं इस काले दिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 26/11 के कायराना हमले में दिवंगत नागरिकों एवं हमारे वीर शहीदों को आज हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम सब एकजुटता से खड़े हैं। देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की हम सब शपथ लेते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story