(अपडेट) रायपुर : सरकार बदलने से नक्सली बौखलाहट में, जल्द ही नक्सल समस्या होगी खत्म: मुख्यमंत्री

(अपडेट) रायपुर : सरकार बदलने से नक्सली बौखलाहट में, जल्द ही नक्सल समस्या होगी खत्म: मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) रायपुर : सरकार बदलने से नक्सली बौखलाहट में, जल्द ही नक्सल समस्या होगी खत्म: मुख्यमंत्री


- मुख्यमंत्री ने बलिदान जवान को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 17 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले में नक्सल घटना की कड़ी निंदा करते हुए बलिदान जवान सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजली अर्पित की है, साथ ही बलिदान जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार बदलने के बाद से नक्सली बौखलाहट में है।

हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी। नक्सली घटना का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाये एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं डीजीपी नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में नक्सल घटना में जवान के बलिदान होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली जिसमें खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story