मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत पांच वर्ष तक मिलेगा निःशुल्क चावल

मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत पांच वर्ष तक मिलेगा निःशुल्क चावल
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत पांच वर्ष तक मिलेगा निःशुल्क चावल


रायपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना अंतर्गत तीन हजार 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने शनिवार को बताया कि महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए फोर्टिफाइड राईस के वितरण के लिए 209 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसी प्रकार शक्कर वितरण के लिए 150 करोड़ रुपये, गुड़ वितरण के लिए 81 करोड़ रुपये अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत चना वितरण के लिए 400 करोड़ रुपये, रियायती दर पर आयोडिन नमक वितरण के लिए 139 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार उपभोक्ता कल्याण अंशदान फंड योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story