मुख्यमंत्री कोसरिया मरार (समाज) के सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
कांकेर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी और कोसरिया मरार (पटेल) समाज की आराध्या शाकम्भरी माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। कोसरिया मरार (पटेल) समाज के लोगों ने फूलों की माला तथा छिंद पत्ते के मौर से बना मुकुट पहनाकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कोसरिया मरार (पटेल) समाज के लिए कांकेर में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।