सिंगारभाट चेक पोस्ट से एक लाख 50 हजार के कपड़े जब्त
कांकेर, 04 नवंबर(हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) एवं एफएसटी (उडऩदस्ता दल) द्वारा वाहनों की निगरानी करते हुए लगातार जांच की जा रही है। इस दौरान शनिवार को सिंगारभाट चेकपोस्ट पर कपड़ों से भरी एक वाहन जब्त की गई, जिसमें 50 हजार रुपए की 64 स्वेटर, 70 हजार रुपये की 35 जैकेट एवं 30 हजार रुपये की 08 कोट सहित कुल 107 सामान जब्त किया गया।
जब्त किये गए कपड़ों की कुल अनुमानित लागत 01 लाख 50 हजार रुपये बताया गया है।जांच के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं एसएसटी दल प्रभारी उपस्थित थे। जब्ती की कार्यवाही कर थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।