बीजापुर : गारमेंट फैक्ट्री में की गई आगजनी से लाखों के कपड़े जलकर हुआ खाख

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : गारमेंट फैक्ट्री में की गई आगजनी से लाखों के कपड़े जलकर हुआ खाख


बीजापुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के करीब ग्राम पंचायत ईटपाल के मांझीगुड़ा में स्थित बीजापुर गारमेंट फेक्ट्री में अज्ञात लोगों द्वारा रविवार रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया है, लेकिन इस घटना में लाखों के कपड़े जल कर खाख हो गया है।

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन द्वारा डीएमएफटी मद से उक्त गारमेंट फेक्ट्री की स्थापना कर सैकडों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा था। आगजनी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि बीजापुर गारमेंट फेक्ट्री में की गई गड़बड़ी को छुपाने के लिए आगजनी की सुनियाेजित घटना को अंजाम दिया गया है। बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा गारमेंट फेक्ट्री में आगजनी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये हैं,जिनकी तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story