रायपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत वार्ड में सघन जागरूकता अभियान शुरू
रायपुर, 14 मई (हि. स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण चालू होने के बाद सभी वार्ड में सघन जागरूकता अभियान रायपुर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज मंगलवार को पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी के साथ स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रहण जोन 4 के स्वास्थ्य अधिकारी चंद्राकर सभी ने मिलकर गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग करके देने का जागरूकता अभियान चलाया।
वार्ड पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि, इस बार वह स्वच्छता में प्रथम स्थान पाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। पिछली बार स्वच्छता अभियान में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। सभी वार्ड वासियों से अपील की है कि कचरा गाड़ी में कचरा अलग-अलग करके दे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।