जांजगीर : हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में हुई साफ-सफाई
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 1 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुरूवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंचकर साफ-सफाई की और गंदगी को हटाया। इसके साथ ही अवश्यक पड़ने पर जगह-जगह पर नालियों का गहरीकरण भी किया गया और गलियों में भरे हुए पानी की निकासी के इंतजाम भी किए गए।
हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में समस्याओं को लेकर बुधवार को कालोनीवासियों ने साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। कलेक्टर आकाश छिकारा ने नागरिकों की इन समस्या को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को कालोनी में सीवरेज, साफ-सफाई, पानी सप्लाई, सड़क की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।