महिला सफाई कर्मी ने प्रधान अध्यापक पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का लगाया आराेप

WhatsApp Channel Join Now
महिला सफाई कर्मी ने प्रधान अध्यापक पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का लगाया आराेप


कांकेर, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा में पदस्थ एक महिला सफाई कर्मी ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित हाेकर को आज मंगलवार काे प्रधान अध्यापक पर प्रताड़ना का लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधान अध्यापक द्वारा उन्हें नौकरी से निकल दिया गया है। कारण पूछने पर प्रधान अध्यापक द्वारा कहा जाता है, कि दो दिन की जिंदगी है, हंसी खुशी मौज मस्ती में जीना चाहिए। महिला सफाई कर्मी ने आरोप लगाया कि प्रधान अध्यापक द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का कहना है कि कोयलीबेड़ा के एक स्कूल में पदस्थ महिला सफाई कर्मी को बिना किसी कारण के प्रधान अध्यापक द्वारा निकाल दिया गया है। उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का मामला भी सामने आया है। तीन दिन में अगर कार्रवाई नही हुई तो सारे सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि महिला सफाई कर्मी ने प्रधान अध्यापक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है। जिसमे छेड़छाड़ और जातिगत गाली-गलौज भी है। एक जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story