निकासी नाली की अब तक शुरू नहीं हुई सफाई, वर्षा ऋृतु में बनेगे बाढ़ का हालात

निकासी नाली की अब तक शुरू नहीं हुई सफाई, वर्षा ऋृतु में बनेगे बाढ़ का हालात
WhatsApp Channel Join Now
निकासी नाली की अब तक शुरू नहीं हुई सफाई, वर्षा ऋृतु में बनेगे बाढ़ का हालात


जलभराव की समस्या को लेकर श्यामतराई के ग्रामीणों ने की सफाई की मांग

निकासी नाली को पाटकर बनाई गई अस्थायी सड़क को अब तक तोड़कर हटाया नहीं गया है।

धमतरी, 2 जून (हि.स.)। वर्षा के दिनों में हर साल जलभराव की समस्या उत्पन्न होने से समीपस्थ ग्राम श्यामतराई के ग्रामीण परेशान हैं। इस का स्थायी हल आज तक नहीं निकल पाया है। ग्रामीण इस समस्या का ग्रामीण स्थायी समाधान चाहते हैं। आगामी वर्षा काल को देखते हुए अभी से जलभराव की समस्या से निजात की व्यवस्था करना ग्रामीणों ने जरूरी बताया है। ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

ग्रामीण समाज अध्यक्ष टीकाराम साहू, नीलकंठ साहू, रोशन साहू, पुखराज साहू, शोभिम मरकाम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि श्यामतराई बस्ती के बीचोबीच से गंगरेल नहर का माईनर शाखा निकलता है और उसी नहर के नीचे नाली से श्यामतराई का बरसाती पानी बहता है। लगभग 45 से 47 वर्ष पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा नाली में पाईप डलवाकर ऊपर से नहर का निर्माण कराया गया था, उक्त पाईप टूट फूट कर उपर नीचे हो गया है। उसी नाली में ग्राम खिड़कीटोला, भटगांव व सोरम का बरसाती पानी खेतों से होकर बहते हुए नाली पार कर सोरिद नगर पुल में जाकर बड़ा नाला का रुप धारण करता है, लेकिन नाली के पाईप के टूट फूट जाने के कारण पानी गांव में रुक जाता है। वहीं नहर में पानी छोड़ने पर नहर का पानी भी उसी नाली में गिर जाता है, जिसके चलते हर साल बरसात में पानी घरों में घुस जाता है और गली जलमग्न हो जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि हर साल गांव में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिया का निर्माण किया जाए। माहभर पूर्व पीएम की सभा के लिए लोगों के आने जाने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे पाई में मुरुम डालकर तो कहीं पर छोटा छोटा पाईप डालकर रास्ता बनाया गया है, इसकी भी मरम्मत नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे डाले गए मुरुम पत्थर व छोटे छोटे पाईप को अतिशीघ्र हटाने की मांग की है , ताकि वर्षा के दिनों में ग्रामीणों को जलभराव की गंभीर समस्या का इस बार सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story