कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू, पहले पेपर में 106 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू, पहले पेपर में 106 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
WhatsApp Channel Join Now


कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू, पहले पेपर में 106 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित


धमतरी, 2 मार्च (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दो मार्च से कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। पहला प्रश्नपत्र हिंदी का था। प्रश्नपत्र सरल आने से छात्रों के चेहरे खिले हुए नजर आए। सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में पहले दिन जिले में 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। नकल प्रकरण निरंक रहा।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। हिंदी प्रश्नपत्र के सभी तीन सेट आसान होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। जिले में कक्षा 10वीं के लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल दर्ज संख्या 10 हजार 517 में 10 हजार 411 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। धमतरी ब्लाक के 28 परीक्षा केंद्र में 38, कुरुद के 26 परीक्षा केंद्र के में 23, मगरलोड के 14 परीक्षा केन्द्र में 22, नगरी ब्लाक के 17 परीक्षा केंद्र में 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। नकल प्रकरण निरंक रहा। नकल रोकने के लिए 22 उड़नदस्ता टीम बनाई गई है। जिसमें 16 जिला स्तरीय अधिकारियों की है।परीक्षा में कई रोचक प्रश्न पूछे गए। छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है। हरिशंकर परसाईजी किस चीज से मरना चाहते है, नर्मदा नदी किसके कंठ से निकलती है। तीजनबाई शैली किस शैली की पंडवानी गायिका है, 'प्राण भरना' का क्या अर्थ है, आधुनिक काल के किन्हीं दो प्रकारों के नाम लिखिए। मैकल किन दो पर्वतों का संगम है। पंचवटी का समास विग्रह कीजिए। सुआ (गीत) नृत्य को संक्षिप्त में समझाइए। छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र हल करने में आसानी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story