जगदलपुर : नगर पुलिस अधीक्षक की तबियत हुई खराब, किया गया रायपुर रिफर

जगदलपुर : नगर पुलिस अधीक्षक की तबियत हुई खराब, किया गया रायपुर रिफर
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नगर पुलिस अधीक्षक की तबियत हुई खराब, किया गया रायपुर रिफर


जगदलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर की देर रात तबियत खराब होने से उन्हें मेकॉज में भर्ती किया गया, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार भी देर रात अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। आज मंगलवार सुबह नगर पुलिस अधीक्षक को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदित पुष्कर आईपीएस जो वर्तमान में नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर के पद पर पदस्थ है, सोमवार रात अचानक से उनके सीने में दर्द होने के कारण मौके पर तैनात जवानों ने आला अधिकारियों को सूचना देते हुए मेकॉज में भर्ती किया गया। सीएसपी के स्वास्थ्य खराब होने की जानकती लगते ही पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया के अलावा अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां सीएसपी को बेहतर उपचार के लिए एमआईसीयू में भर्ती करने के साथ ही उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया। खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें आज मंगलवार को रायपुर रिफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story