सिटी सेंटर मॉल में पिता के हाथ छूटकर नीचे गिरा था बच्चा

सिटी सेंटर मॉल में पिता के हाथ छूटकर नीचे गिरा था बच्चा
WhatsApp Channel Join Now
सिटी सेंटर मॉल में पिता के हाथ छूटकर नीचे गिरा था बच्चा


रायपुर, 20 मार्च (हि.स.)। राजधानी के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में तीसरी मंजिल पर एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान एक वर्षीय बच्चा पिता के हाथ से छूटकर नीचे गिरा था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी।

मंगलवार देर शाम को न्यू मेट्रो सिटी में रहने वाला लखन परिवार के साथ सिटी सेंटर मॉल घूमने गया था। थर्ड फ्लोर पर लगे एस्केलेटर पर शाम लगभग 8 बजे राजन अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर दूसरे बच्चे को एस्केलेटर पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी गोद का बच्चा हाथ से छूट गया और थर्ड फ्लोर से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया था। बच्चे को तुरंत बैरन बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था।

रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि मॉल में तीसरी मंजिल के एस्केलेटर से एक व्यक्ति के हाथ से छूटकर नीचे गिरने से सालभर के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक बच्चे का नाम राजवीर है। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story