मुख्यमंत्री ने सर्किट हॉउस कसडोल में लगाया बरगद का पौधा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने सर्किट हॉउस कसडोल में लगाया बरगद का पौधा


बलौदाबाजार, 14 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रविवार काे सर्किट हॉउस परिसर कसडोल में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत बरगद का पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि बरगद का पेड़ धार्मिक महत्व क़े साथ बड़ा और छायादार होता है।बड़ा होकर यह बरगद का पेड़ इस परिसर को सुशोभित करेगा और शीतल छाया प्रदान करेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण एवं धरती माता क़े प्रति कृताज्ञता प्रकट करने क़े उद्देश्य ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रेरणादायी अभियान को जन अभियान क़े रूप में लेते हुए प्रदेशवासियो से माँ क़े नाम पेड़ लगाने की अपील की है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,जिला पंचयात क़े सभापति नवीन मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहु, श्रीमती श्याम बाई साहु, राजेश जायसवाल, गणेश साहु सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story