जगदलपुर : चित्रकोट महोत्सव का आयोजन होगा 06-07 मार्च को
जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रकोट महोत्सव का आयोजन 06-07 मार्च को किया जा रहा है। इसकी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर विजय दयाराम गुरुवार को चित्रकोट महोत्सव और मेला स्थल पहुंचे। उन्होंने महोत्सव के आयोजन की व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद की गतिविधियों की व्यवस्था सहित मंच, दर्शक दीर्घा, मेला स्थल, विभागीय स्टॉल के लिए चिन्हित जगहों का निरीक्षण कर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कार्यक्रम स्थल के मैदान को समतल करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, उप संचालक पंचायत बीरेंद्र बहादुर, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।