कोरबा:जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत

कोरबा:जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा:जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत




























कोरबा, 16 मई (हि. स.)। कोरबा जेल में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बताया गया कि, धोखाधड़ी के मामले में जगदलपुर जेल में वह बंद था, जिसे चार दिन पहले ही कोरबा जेल शिफ्ट किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, मूलतः कोलकाता निवासी विचाराधीन कैदी अबीर कुंडू (57) लंबे समय से बीमार चल रहा था। कोरबा लाने के बाद भी उसका इलाज जारी था। बताया जा रहा है कि, बीपी और हार्ट का इलाज चल रहा था।

इसी बीच गुरुवार को अचानक शाम 5 बजे जेल में तबीयत बिगड़ गई। तत्काल आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

अबीर कुंडू चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर था। ठगी के कई आरोप लगे थे। जगदलपुर में मामला चल रहा था, जहां प्रकरण खत्म होने के बाद कोरबा जेल में शिफ्ट किया गया था। बालको थाने में 2015 में मृतक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story