कांकेर : कैम्प-सड़क के विरोध में चिलपरस आंदोलनकारियों ने मनाया वर्षगांठ
कांकेर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिलपरस में 17 दिसम्बर 2022 को कैम्प खुलने के साथ ही ग्रामीणों ने कैम्प के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। चिलपरस कैम्प के खोले जाने एवं सड़क निर्माण के विरोध में नक्सलियों के दबाव में ग्रामीण पिछले एक वर्ष से आंदोलनरत हैं। विकास का विरोध करने वाले ग्रामीणों के इस तथाकथित आंदोलन को शासन-प्रशासन ने पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने आंदोलन का 18 दिसंबर को एक वर्ष पूरा होने पर इस आंदोलन का वर्षगांठ मनाते हुए आंदोलन को अब उग्र करने की चेतावनी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।