आदिवासी बाहुल्य गांव के बच्चे भी अब सीखेंगे कंप्यूटर, पालकों ने उठाया जिम्मा
धमतरी, 9 जुलाई (हि.स.)। मगरलोड विकासखंड के संकुल सिंगपुर एवं खड़मा के स्कूलों में छात्रों व पालकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत दोनों संकुल में स्मार्ट टीवी लगाए गए हैं।
दोनों संकुल के सत्रह स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण बाद बच्चों के अधिगम स्तर में वृद्धि होने से पालकों का भी मनोबल बढ़ा है। अब यहां के पालक अपने स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए एकजुट हो रहे हैं। सत्र प्रारंभ होते ही सिंगपुर संकुल के प्राथमिक शाला सिरकट्टा में संकुल प्राचार्य डा वीपी चन्द्रा के मार्गदर्शन में पालकों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में पालकों ने उपस्थिति देते हुए सर्वप्रथम विद्यालय में पालक एवम समुदाय की भूमिका को जाना समझा।
ज्ञात हो कि सिरकट्टा आदिवासी बाहुल्य 90 घर का गांव है। पालकों से निवेदन करते हुए संकुल प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर सीखने सिखाने और उससे भी आगे जीवन की तैयारी में पालकों की बड़ी भूमिका है। इससे भी आगे आज बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत है संस्कार की संस्कार की उत्तम शिक्षा घर परिवार में दी जा सकती है। उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से विद्यालय के विकास में समुदाय एवं पालकों की भूमिका को स्पष्ट किया। स्कूली गतिविधियों पर प्रतिदिन चर्चा कर गृह कार्य कराने में मदद करेंगे। प्रतिदिन नैतिक मूल्यों पर चर्चा करेंगे तथा सप्ताह में एक बार स्कूल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पालकों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वे विद्यालय के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था एक सप्ताह में करेंगे। पालकों ने घोषणा करते हुए 25 हजार रुपये की व्यवस्था कर ली। इस राशि से गांव के पालक अपने बच्चों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था करेंगे। मालूम हो कि यह प्रयास इसलिए किया जा रहा है ताकि विद्यालय को जन चेतना का केंद्र बनाया जा सके।
11 जुलाई पालक स्कूल को भेंट करेंगे कंप्यूटर का सेट
पालकों के द्वारा 11 जुलाई दिन गुरुवार को जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कंप्यूटर का सेट प्रिंटर सहित स्कूल को भेंट करेंगे। विद्यालय के शिक्षक टिकेश्वर ध्रुव एवम लोमश मरकाम ने पालकों के समक्ष संकल्प लिया कि वे बच्चों को सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आने वाले दिनों में पालकों का प्रयास जरूर रंग लाएगा। 11 जुलाई को होने वाले कंप्यूटर समर्पण कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधारों में सोमचन्द, प्यारेलाल नेताम, कम्पालाल, कमलेश,श्यामलाल कुंजाम, सुखचंद, इंद्रकुमार नेताम, विशम्भर नेताम, चैनसिंह मरकाम, दुर्गा, ऐश्वर्या गौर, लता, संतोषी ध्रुव, मानबाई नेताम, शाह बाई मरकाम, सोहद्रा, कमला बाई कुंजाम, संगीता नेताम, भुनेश्वरी नेताम, शिलोबाई मरकाम, सातो बाई, सविता नेताम, कविता कुंजाम, सुकोतीन बाई, बिसन्तीन कुंजाम, अघन बाई कुंजाम, किरनबाई कुंजाम, शांति मरकाम शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।