समर कैंप में बच्चे सीख रहे नैतिक ज्ञान, खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा

समर कैंप में बच्चे सीख रहे नैतिक ज्ञान, खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा
WhatsApp Channel Join Now
समर कैंप में बच्चे सीख रहे नैतिक ज्ञान, खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा


धमतरी, 15 मई (हि.स.)। धमतरी जिले के अलग-अलग स्कूलों में इन दिनों समर कैंप का आयोजन किया गया है, जहां बच्चे कई रचनात्मक गतिविधियां सीख रहे हैं। गायन, वादन व अभिनय की बारीकियां सीखने बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

संकुल केंद्र सम्बलपुर के शासकीय माध्यमिक शाला सेहराडबरी के परिसर में 10 दिवसीय समर कैंप का 15 मई को समापन हुआ। इस कैंप में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सेहराडबरी के 50 से भी अधिक बच्चे शामिल हुए। कैंप में पूर्व योजनानुसार प्रतिदिन सुबह दो से ढाई घंटे बुनियादी भाषा एवं गणित आधारित खेल गतिविधि के माध्यम से सीखना-सिखाना करवाया गया। इसके अलावा बच्चों को प्रतिदिन कई रचनात्मक गतिविधियां जैसे हस्तपुस्तिका का निर्माण, मुखौटे बनाना, सुनी व पढ़ी गई कहानियां का रोल प्ले करना, बाल-अखबार का निर्माण, खेल-खेल में गणित सीखना, ओरिगामी (पेपर फोल्डिंग आर्ट एवं क्राफ्ट), अखबारी टोपी बनाना, चित्रकारी व थ्रेड पेंटिंग इत्यादि के लिए अवसर उपलब्ध कराया गया। गतिविधियाें का संचालन प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों में आपसी समन्वय से हो पाया। इसके लिए उन्होंने बकायदा दिनवार ज़िम्मेदारी कैलेंडर तय किया था। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सेहराडबरी के शिक्षक-शिक्षिकाएं गोविंद राम साहू, शैलबाला महावर, चंद्रिका सोनी, नाहर सिंह नेताम व रेखराम साहू ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। सेहराडबरी में इस तरह सीखने-सिखाने वाला कैंप का आयोजन पहली बार हुआ। यह आयोजन संकुल समन्वयक सह प्रधानपाठक प्रा. शाला सेहराडबरी रेखराम साहू की पहल से हुआ। इस अवसर पर अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन सुनील साह एवं बीपी लिप्सा, सरपंच किशन नेताम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष साहू व अन्य सदस्य रितेश चंद्रवंशी, हेमलता साहू, सुनीता साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक ललित सिन्हा, संबलपुर शासकीय उमावि के प्राचार्य शैलेन्द्र तरार, तथा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से रविशेखर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियाँ ने इस विशेष प्रयास के लिए दोनों ही शालाओं के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story