तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस


रायगढ़, 21 जुलाई (हि.स.)। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। रविवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिबरा निवासी सात वर्षीय कुश कुमार अपने साथियों के साथ शनिवार शाम को नहाने के लिए गांव के ही तालाब में गया हुआ था। मासूम के देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे। इस दौरान रविवार सुबह छह बजे गांव के तालाब में मासूम का शव उतराता मिला। जिसे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रघवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story