श्रम दिवस पर श्रमिकों का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री साय
रायपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार एक मई को श्रम दिवस के अवसर पर गांधी चौक, रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्रमिकों का सम्मान करेंगे।
ये वो श्रमिक हैं जो गांधी चौक रायपुर में दशकों से रोजाना इकट्ठा होते हैं, जहाँ वो अपने काम-काज की तलाश में ग्रामीण अंचलों से पहुंचते हैं। इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व है। श्रम दिवस के अवसर पर इन्हीं मेहनतकश श्रमिकों का सम्मान श्री साय करेंगे। कार्यक्रम का समय सुबह साढ़े नौ बजे निर्धारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।