मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने हेलीकॉप्टर से हुए रवाना


रायपुर 28 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार काे सुबह हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए रवाना हुए, जहां वे भगवान भोरमदेव का जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर वे श्रद्धालुओं और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत और अभिवादन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ इस धार्मिक यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला रवाना हुआ, “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

राज्य सरकार द्वारा सावन के तीसरे सोमवार को भोरमदेव में आयोजित इस विशेष धार्मिक आयोजन में कांवड़ यात्रा के श्रद्धालु और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। पुष्पवर्षा और भव्य स्वागत की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story