मुख्यमंत्री साय ने ली ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक
रायपुर, 13 जनवरी (हि.स.)।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम मंत्रालय महानदी भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री साय ने विद्युत उत्पादन, मांग, आपूर्ति, विद्युत शुल्क, स्थापित विद्युत संरचना, ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न विषयों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर जानकारी ली।
देर रात तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव द्वय पी. दयानंद और बसवराजू एस. उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री साय को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विभाग के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। बैठक में सीएम साय ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।