छग विस चुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश के बयान पर डॉ. रमन सिंह ने कहा यह डर अच्छा लगा

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश के बयान पर डॉ. रमन सिंह ने कहा यह डर अच्छा लगा


रायपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में चुनावी गरमाहट के बीच राजनीतिक दलों और नेताओं का वार-पलटवार जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश के केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री भूपेश को जवाब देते हुए लिखा है कि यह डर अच्छा लगा।

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्पेशल प्लेन के माध्यम से प्रदेश में बक्सों में भरकर पैसे लाने की आशंका जताते हुए भाजपा, ईडी और सीआरपीएफ के जवानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी साजिश है।

भूपेश ने कहा है कि निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए। आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? उन्होंने मांग की है कि छापों के नाम पर आ रही ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच की जाए। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर सीएम भूपेश को जवाब देते हुए लिखा कि यह डर अच्छा लगा। चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी ईव्हीएम मशीन पर सवाल उठाते थे, अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दाऊ भूपेश बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं, इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story