मुख्यमंत्री साय विशेष विमान से दिल्ली रवाना, अमित शाह, जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से करेंगे मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री साय विशेष विमान से दिल्ली रवाना, अमित शाह, जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से करेंगे मुलाकात


मुख्यमंत्री साय विशेष विमान से दिल्ली रवाना, अमित शाह, जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से करेंगे मुलाकात


रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। जम्‍मू संभाग के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के चार जवानों के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, दुनिया ने देखा है - किस तरह से घर में घुस के मारे हैं। कैसे सर्जिकल स्ट्राइक और भी बहुत कुछ किया गया।उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार की सुबह दिल्‍ली रवाना होने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों के पूछे गए प्रश्न के जवाब में यह बात कही।

मुख्यमंत्री साय सुबह करीब नौ बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा रात की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी बुधवार को दिल्ली प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री और उनके खास मंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर मंत्री मंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं । शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री पद पर नियुक्ति व निगम मंडलों में नियुक्ति के मामले में भी नई दिल्ली में चर्चा होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story