मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना: पांच साल में 3.2 लाख से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
धमतरी, 03 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से नगर निगम धमतरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में रहने वालों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत बीते पांच वर्षों में 3.2 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है। इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार वार्डों में पहुंचकर लोगों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच बनकर उभरी है। इस योजना का उद्देश्य उन वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है जो आर्थिक परेशानियों की वजह से अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। इस योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से नगर निगम के स्लम क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रत्येक एमएमयू में डाक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन की तैनाती की गई है। जिससे मौके पर ही जांच, परामर्श और दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इससे न केवल मरीजों के समय की बचत हो रही है, बल्कि इलाज के लिए इधर - उधर भटकना नहीं पड़ रहा।मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों एवं श्रमिक वर्ग को विशेष लाभ मिल रहा है। सामान्य बीमारियों के साथ - साथ बीपी, शुगर, एनीमिया जैसी समस्याओं की जांच और उपचार भी नियमित रूप से किया जा रहा है। आवश्यक दवाइयां निश्शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह योजना उनके लिए किसी राहत से कम नहीं है। पहले जहां इलाज के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था। वहीं अब सरकार स्वयं उनके द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस योजना का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है और सतत निगरानी की जा रही है। यह योजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ा रही है, बल्कि शहरी गरीबों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव ला रही है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत वर्ष 2021 से 2025 तक कुल 321882 मरीज मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपचार कराने के लिए पहुंचे हैं। जिसमें 79278 मरीजों का बीपी, शुगर, एनीमिया सहित अन्य लैब टेस्ट किया गया है। वहीं कुल 288474 मरीजों को निश्शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

