जशपुर : माटीपुत्र विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही दीपक की रोशनी से जगमगा उठेगा जशपुर जिला
जशपुर/रायपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री चयनित होने पर पूरे जशपुर जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। 13 दिसम्बर को उनके शपथ लेने के उपलक्ष्य में रात्रि में जशपुर शहर सहित पूरे जिले में घर-घर दीपकों से रोशनी की जाएगी।
जिले के नागरिक ओमप्रकाश सिन्हा, भरत सिंह और मुकेश शर्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि जशपुर जिले के बेटे विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले दिन में जिले के हर घर में दीपक जलाएं। उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले जशपुर जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री के पद पर जशपुर के बेटे को देखने का जो सपना संजोया था, उसके पूरा होने का पल 13 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। यह हम सबके लिए दीपावली से कम नहीं है। जिलेवासियों के इस आशीर्वाद रूपी रोशनी से जशपुर जिले को विकास की नई उंचाई मिल सकेगी। अब तक जो विकास के सपने पूरे नहीं हो पाएं हैं, उसे नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा करेगें।
उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर का दीपोत्सव से सरगुजा-जशपुर अंचल में विकास के नये युग की शुरुआत होगी। जशपुर के आदिवासी बेटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ऐतिहासिक क्षण को आजीवन स्मृति पटल में अंकित करने के लिए उन्होंने घर-घर में दीपक जलाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।