रायपुर : मुख्यमंत्री साय से आज 16वें वित्त आयोग के दल ने की मुलाकात
रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज गुरुवार काे महानदी भवन मंत्रालय में 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में वित्त आयोग के दल ने की मुलाकात की। इस दाैरान मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ आगमन पर खुशी जताते हुए चेयरमैन और सदस्यों का किया स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय से सदस्यों का परिचय भी हुआ। मुख्यमंत्री ने आयाेग के सदस्याें के साथ छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं वित्त आयोग का दल नवा रायपुर और जगदलपुर का भी भ्रमण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।