मुख्यमंत्री साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराई

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराई


रायपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले में दो गायों के अचानक सड़क पर आ जाने से दो गाड़ियों में टक्कर हुई। वाहनों की गति कम होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गाय सुरक्षित बच गई हैं। मुख्यमंत्री सुरक्षित सर्किट हाउस पहुंचे, जबकि एक गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में मुख्यमंत्री साय की कार बाल-बाल बच गई।

मुख्यमंत्री साय को सुरक्षा एसपी लाल उमेद सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री दुर्ग में विकास कार्यों का लोकार्पण कर पटेल चौक होते हुए सर्किट हाउस जा रहे थे। दुर्घटना के बाद दो गाड़ियां काफिले में तत्काल बदली गई और उन गाड़ियों को मुख्यमंत्री के काफिले के साथ रवाना किया गया।

दुर्ग के मठपारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का काफिला सर्किट हाउस दुर्ग जा रहा था। इस दौरान जिला चिकित्सालय दुर्ग के सामने यह हादसा हुआ। वाहनाें की गति कम होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री सुरक्षित सर्किट हाउस पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story