मुख्यमंत्री  साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री  साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज


रायपुर, 7 अगस्त (हि.स.)।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज बुधवार काे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते के भुगतान पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी मंथन किया जा सकता है।

बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की भी संभावना है। नगर निगम के महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली तथा मतपत्र मतपेटियों के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है। बैठक में प्रदेश में बारिश की स्थिति और खाद की उपलब्धता के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीद की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story