मुख्यमंत्री साय ने मंत्री वर्मा के निवास में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की
रायपुर 9 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज साेमवार काे तीजा मिलन समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री साय मंत्री टंकराम वर्मा के निवास में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। उन्होंने तीजा मिलन समारोह में उपस्थित माता बहनों को तीजा की शुभकामनाएं दीं। राजस्व मंत्री श्री वर्मा को इस अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने अतिथियों का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पद्मश्री अनुज शर्मा,मोतीलाल साहू भी उपस्थित थे। तीजा मिलन समारोह में लोक कलाकार महादेव हिरवानी और उनके दल के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी ने भी तीजा मिलन में शामिल होकर माता बहनों को शुभकामनाएं दीं। बड़ी संख्या में माता बहनें इस अवसर पर उपस्थित रहीं ।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।