मुख्यमंत्री साय ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की
रायपुर , 1 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह तथा विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम उनके साथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।