मुख्यमंत्री साय ने आईईडी ब्लास्ट में नाै जवानाें के बलिदान पर जताया शाेक

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री साय ने आईईडी ब्लास्ट में नाै जवानाें के बलिदान पर जताया शाेक


रायपुर 6 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के बलिदान होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अत्यंत दुःखद किया है।

उन्हाेंने कहा कि

मेरी संवेदनाएं बलिदानियों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से बलिदान जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story