मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर चर्चा
रायपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री साय ने इस मुलाकात के बारे में एक्स पर लिखा, `नई दिल्ली में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में निश्चित ही भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में सेवा, सुशासन, जन-कल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।'
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।