मुख्यमंत्री ने किया रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन ,जोरदार आतिशबाजी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने किया रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन ,जोरदार आतिशबाजी


मुख्यमंत्री ने किया रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन ,जोरदार आतिशबाजी


रायपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दशहरे पर देर शाम रिमोट का बटन दबाकर रायपुर के प्रसिद्द डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई ,। चुनाव आचार संहिता की वजह से इस बार दशहरा उत्सव फीका रहा ,कोई सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं हुआ । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच पर भी नहीं चढ़े। इस बार कोई बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया गया था।

रावण दहन से पहले मुख्यमंत्री ने रामायण मंडली के कलाकारों से मुलाकात की उसके बाद पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए लोगों से मिले। रावण दहन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दशहरा का पावन उत्सव पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया जा रहा है।सभी को दशहरा की बधाई शुभकामनाएं। यह अवसर है असत्य पर सत्य की जीत का, अंधकार पर प्रकाश की जीत का। हम सब बुराई के खिलाफ, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़े। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों और आयोजन कमेटी के सदस्यों को अवसर पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग 6:30 बजे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी पहुंचे।मुख्यमंत्री के साथ महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे ।

17 नवंबर को भ्रष्टाचार और अत्याचार के रावण का करना है दहन-वहीं रायपुर के रावण भाटा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से कहा कि जैसे रावण का दहन किया जाता है उसी तरह हमें चुनाव में पूरा योगदान कर 17 नवंबर को भ्रष्टाचार और अत्याचार के रावण का दहन करना है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति कितना भी ज्ञानी हो जाए, उसके पास कितना भी धन आ जाए, कोई कितना भी बलशाली हो लेकिन उसमें अगर अहंकार आ जाए तो उसका नाश होता है और इसका सीधा उदाहरण रावण है। रावण के अहंकार के ही रावण उसका नाश हुआ. साथ ही उन्होंने 17 नवंबर को मतदान में सभी प्रदेश वासियों से ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सासंद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास, महापौर एजाज ढेबर, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक, पार्षद मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story