गृहग्राम बगिया में परिवार संग मुख्यमंत्री साय ने खेली होली

गृहग्राम बगिया में परिवार संग मुख्यमंत्री साय ने खेली होली
WhatsApp Channel Join Now
गृहग्राम बगिया में परिवार संग मुख्यमंत्री साय ने खेली होली


जशपुर/रायपुर, 25 मार्च (हि.स.)। होली का रंग पूरे देश में चढ़ चुका है। लोग हर्ष और उल्लास से अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के अंतर्गत अपने गृहग्राम बगिया में अपनी माताजी के चरण स्पर्श कर होली पर्व की शुरुआत की।उन्होंने अपने परिवारजनों और ग्रामवासियों के साथ होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का यह त्योहार आप सभी के जीवन मे सुख, समृद्धि और खुशहाली की वर्षा करे, यही कामना है। आप सभी मेरा परिवार हैं।आप सभी का सहयोग मुझे सदैव मिलता रहता है। आप सभी हर्षोल्लास के साथ अपने परिवारजनों और मित्रों संग होली का यह पर्व मनायें। हर्ष, उल्लास, रंग और उमंग का महापर्व होली आप सभी के लिए मंगलमय हो।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गांववालों और उनके सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी साय को गुलाल लगाकर होली खेली ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story