मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ बढ़ौना रस्म का किया निर्वहन
रायपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे और अपने खेत का निरीक्षण किया। इस मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपनी और अपने परिवार के साथ अपनी फोटो भी शेयर की
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सपरिवार बढ़ौना रस्म का निर्वहन। आज अपने गांव कुरुदडीह पहुंचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। उन्होंने लिखा कि धानवान छत्तीसगढ़! आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।