मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया


रायपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)।नवरात्र अंतिम दिन महानवमी के अवसर भिलाई निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया। साथ ही समस्त प्रदेशवासियों को मां भगवती के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री एवं महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कन्या भोज के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने सहपरिवार सभी की आरती कर उन्हें भोजन कराया और सभी बालिकाओं को उपहार भी दिए।

भिलाई निवास में सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार कन्या पूजन किया। कन्या भोज में शामिल सभी बालिकाओं के पैर धुलाकर उनका उन्हें आसन दिया और फिर मुख्यमंत्री की पत्नी और पुत्रियों ने बालिकाओं के पैरों को लाल माहूर से सजाया।जिसके बाद सहपरिवार सभी कन्याओं की आरती कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया।इस दौरान सभी कन्याओं को उपहार प्रदान किया।

मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों उपहार पाकर सभी नन्ही कन्याओं के चहरे खिल उठे. इस दौरान मुख्यमंत्री से बालिकाओं से खूब सारी बातें भी की। मुख्यमंत्री बघेल हर साल दुर्गा नवमी के अवसर पर नौकन्या भोज का आयोजन दुर्ग में स्थित भिलाई 3 निवास में करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story