11 जुलाई को होने वाला मुख्यमंत्री जनदर्शन स्थगित
रायपुर, 10 जुलाई (हि. स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 11 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों की समस्या सुनने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जनदर्शन लगाते है और लोगों की समस्या सुनते है, साथ ही मौके पर ही त्वरित निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। वइीं इस गुरुवार को होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।