जगदलपुर : मुख्यमंत्री ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा व कुम्हारपारा का किया लोकार्पण

जगदलपुर : मुख्यमंत्री ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा व कुम्हारपारा का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर : मुख्यमंत्री ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा व कुम्हारपारा का किया लोकार्पण


जगदलपुर : मुख्यमंत्री ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा व कुम्हारपारा का किया लोकार्पण


जगदलपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को जगदलपुर जिला मुख्यालय के धरमपुरा एवं कुम्हारपारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। दोनों अस्पतालों को मिनी महारानी अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। इन अस्पतालों के आरंभ होने से महारानी हास्पिटल में मरीजों का दबाव तो कम होगा ही, धरमपुरा एवं कुम्हारपारा के लोगों को अपने घर के पास ही महारानी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी।

मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण कर कहा कि यहां पर मरीजों के लिए बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध है, इससे महारानी अस्पताल में दबाव कम होगा। इस मौके पर निशा स्वर फाउंडेशन जगदलपुर ने मुख्यमंत्री श्री साय को हॉस्पिटल के लिए प्रीपेड सेनेटरी नेपकिन मशीन भेंट की। निशा स्वर फाउंडेशन जगदलपुर द्वारा धरमपुरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 प्रीपेड सेनेटरी नेपकिन मशीन सहित 02 इंसुलेटर मशीन भी लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा व कुम्हारपारा के नवीन भवन के निर्माण हेतु 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रति केंद्र के मान से दी गई थी। उक्त संस्थाओं में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था में प्रतिदिन ओपीडी में औसत 85 व्यक्तियों की उपस्थिति रहती है। संस्थागत प्रसव के माध्यम से गर्भवती माताओं को लाभ भी मिलता है। इन स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से प्रसव पूर्व देखभाल एवं सेवाएं, नवजात शिशु के स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सेवाएं, बाल्य व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, सामान्य रोगों के लिए बाह्य रोगी देखभाल प्रबंधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन, गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, आंख, नाक, कान, गला संबंधी सेवाएं तथा विभिन्न लैब सेवाएं जैसे हिमोग्लोबिन, स्क्रीनिंग, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, टीएलसी, डीएलसी, आरसीबी, इएसआर, बीटीसीटी, प्लेटलेट काउंट, डेंगु एंटीजन किट, ब्लड शुगर, वायरल मार्कर प्रदान की जा रही है। तीनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम रोड, धरमपुरा, कुम्हारपारा में सेवाओं का विस्तार करते हुए हमर (आमचो) अस्पताल भी बनाया जा रहा है। जिसके तहत दंत चिकित्सक, नेत्र रोग सम्बन्धी व फिजियोथैरेपी की सेवाएं शामिल है। वर्तमान में तीनों शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथैरेपी की सेवाएं निर्धारित दिवस पर प्रदान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story