मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक

मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक


रायपुर /बिलाईगढ़, 10 नवंबर (हि.स.)। बिलाईगढ़ में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक सामने आई है।एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई।

बिलाईगढ़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।लेकिन इस दौरान पायलेट ने निर्धारित जगह की बजाय सभास्थल के बिल्कुल कार्यकर्ताओं के बीच ही हेलीकॉप्टर को उतार दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में व्यवस्था कर सुरक्षित मुख्यमंत्री को सभा स्थल तक पहुंचाया गया।

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पवनी स्कूल मैदान में सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के नजरिये से मोर्चा संभाला ।हेलीपैड सभास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया था। हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए इंडिकेटर के तौर पर स्मोक भी जलाया गया था। लेकिन पायलट की चूक की वजह से हेलीकाॅप्टर की लैंडिंग वहां नहीं हो सकी।

बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के मुताबिक पायलट अक्षांश और देशांतर (लोंगिट्यूड-लैटीट्यूड) में कुछ गलतफहमी की वजह से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग निर्धारित जगह की बजाय सभास्थल के पास करा बैठा।यहाँ पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम ने उस स्थल को अपने घेरे में लिया। बताया जा रहा है कि पायलट की गलती की वजह से यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

मुख्यमंत्री भूपेश चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे, यहां पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और काफी संख्या में लोग यहां मौजूद थे। देखते ही देखते कुछ क्षणों के लिए उसे जगह पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। फिलहाल सब ठीक है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story