छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को
रायपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को होगा। राजभवन में सुबह 11:45 बजे शपथ समारोह रखा गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि मंत्रिमंडल में रायपुर-दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम, नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, नवागढ़ के विधायक दयालदास बघेल, कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन, मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े और बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा शपथ लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।