मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वाला अंतर्राज्यीय आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वाला अंतर्राज्यीय आरोपित गिरफ्तार


रायपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी बनाने वाला रामनगर तहसील फुलेरा राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपित राकेश परिहार को आज गुरुवार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, सिम कार्ड जब्‍त किया है। पूर्व में भी एक आरोपित को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) के नाम एवं फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड्स ऐड कर छवि धुमिल करने तथा छल से रुपये कमाने के उद्देश्य से फर्जी आई.डी. का संचालन किया जा रहा था। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल द्वारा एफआईआर दर्ज करने पर अज्ञात आरोपित के विरूद्ध रेंज सायबर थाना रायपुर में 66(C)आई.टी.एक्ट, 336(3),340 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। प्राप्त निर्देशानुसार टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फर्जी आई.डी. का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपित की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई तथा उसे को राजस्थान में लोकेट किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा राजस्थान पहुंचकर कर आरोपित की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपित राकेश परिहार को पकड़ा गया। आरोपित ने 2022 में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) एवं तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फेसबुक पर फर्जी आई डी बनाना बताया। आरोपित से घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त किया गया है।

पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के जिस क्षेत्र में रेड कार्रवाई की गई है, उस क्षेत्र के कुछ लोग विशिष्ठ/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो एवं नाम का दुरुपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई डी बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपित को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story