आंबेडकर की विरासत हमारी न्यायिक प्रणाली के लिये एक मार्गदर्शक प्रकाश : रमेश सिन्हा
रायपुर/बिलासपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर न्यायालय भवन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तिरंगा फहराया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डाॅ. बीआर आंबेडकर को 'भारतीय संविधान का जनक बताते हुए कहा कि उनकी विरासत हमारी न्यायिक प्रणाली के लिये एक मार्गदर्शक प्रकाश है। विरासत उन मूल्यों की याद दिलाती है जिनका हम पालन करते हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर के गार्डन में डाॅ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने किया ।
उन्होंने कहा कि डाॅ. आंबेडकर की विरासत हमारी न्यायिक प्रणाली के लिये एक मार्गदर्शक प्रकाश है और उन मूल्यों की याद दिलाती है जिनका हम पालन करते हैं। सामाजिक भेदभाव मिटाने और सभी के लिये समानता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके अथक प्रयास ही हमारे संविधान का आधार है। बाबा साहब डाॅ. आंबेडकर ने हमें एक नक्शा व नैतिक ढांचा दिया जिस रास्ते पर चलने की हमारी जिम्मेदारी है।सामाजिक भेदभाव मिटाने और सभी के लिये समानता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके अथक प्रयास ही हमारे संविधान का आधार है।
कार्यक्रम में द्वितीय और बी कंपनी बारहवीं वाहिनी (भारत रक्षित), 7वीं बटालियन छग एनसीसी (बालिका एवं बालक प्लाटून), टीम एनएसएस तथा परेड समन्वयक डीएस बैस (उप पुलिस अधीक्षक), सुरक्षा अधिकारी उच्च न्यायालय की परेड आकर्षण का केंद्र रही।मुख्य न्यायाधीश ने परेड की सलामी ली।
इसके उपरांत परेड में शामिल द्वितीय और बी कंपनी बारहवीं वाहिनी (भारत रक्षित) उच्च न्यायालय आवासीय परिसर, सातवीं बटालियन छग एनसीसी (बालिका एवं बालक प्लाटून) डीपी विप्र कॉलेज, बिलासपुर, एनएसएस अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय तथा परेड समन्वयक डीएस बैस (उप पुलिस अधीक्षक), सुरक्षा अधिकारी उच्च न्यायालय को मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्तिगण, रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता व शासकीय अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य, उच्च न्यायालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य, रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बिलासपुर जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।