छेड़ सुरों के गीत कार्यक्रम में प्रदेश भर के गायक पहुंचे
धमतरी , 31 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ म्युजिकल ग्रुप धमतरी द्वारा छेड़ सुरों के गीत कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 31 अगस्त को हरदिहा साहू समाज भवन में राज्य स्तरीय एकल एवं युगल गायन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
जिसमें प्रदेश भर के लगभग 50 गायक देवेश, सचिन, ताम्रध्वज सिन्हा, शिवानी सोनवानी, सोनम, अनिल दास, सूरज, लीना सेन, हर्षलता, गुरवीन कौर, सरिता कामड़े, संगीता साहू, नीरा मानिकपुरी, संतोष साहू, डाली नेताम, संजना ठाकुर, संजय दीवान, शशी नागेश, विक्रांत सुदेश समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।